उत्तराखंड: चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार तड़के भी बर्फबारी हुई। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई। जिससे चारधाम यात्रा की तैयारियां प्रभावित हुईं। वहीं राजधानी देहरादून में बुधवार शाम से धूल के साथ तेज आंधी चली जो गुरुवार सुबह तक जारी रही। एक दो बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिससे मौसम में कुछ ठंडक महसूस हुई। हालांकि बाद में धूप निकल आई। वहीं बुधवार को भी चमोली जिले में मौसम ने फिर करवट बदली, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। यहां दिनभर जिले में मौसम खराब रहा। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाट, घांघरिया, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हुई।
बुधवार को शाम तक भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी से बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में यात्रा तैयारियां भी प्रभावित हुई। बुधवार को दिनभर मौसम खराब रहने से हेमकुंड साहिब के आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित रहा। दिनभर सेना के जवान पैदल ट्रेक से बर्फ नहीं हटा पाए। बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी की ओर से महिला तप्त कुंड की मरम्मत का काम किया जा रहा है। साथ ही अन्य पैदल रास्तों का मरम्मत कार्य चल रहा है। बर्फबारी से कार्य प्रभावित हुआ। वहीं, मौसम में आए बदलाव से ठंडक बढ़ गई है। वहीं, जिले के पोखरी, जोशीमठ, गोपेश्वर, घाट, पीपलकोटी, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर, नारायणबगड़, थराली, देवाल क्षेत्रों में बारिश हुई।