ब्रेकिंग:

उत्तराखंड: मिलों से सीधे खरीदी जाएगी चीनी ,पेट्रोल-डीजल की तरह हर रोज तय होंगे दाम

लखनऊ-देहारदून: उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर अब हर दिन चीनी के मूल्य का निर्धारण होगा. साथ ही चीनी मिलें अब फुटकर में भी चीनी बेच सकेंगी. अगर आम उपभोक्ता को बड़ी मात्रा में चीनी की जरूरत होगी तो वो सीधे मिल से खरीद सकेंगे. लेकिन, मिलों से चीनी कुंतल के हिसाब से ही खरीदी जा सकेगी. गन्ना विकास मंत्री प्रकाश पंत ने चीनी मिलों के वित्तीय एवं प्रशासनिक प्रबंधन की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि चीनी बिक्री की दरों का निर्धारण चीनी मिल फेडरेशन करेगी.
गन्ना विकास मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि व्यापारियों को कुल पांच दिन का समय दिया जाएगा, तीन दिन निर्धारित धनराशि जमा करने और दो दिन उठान के लिए होंगे. दरों का प्रतिदिन निर्धारण कर फेडरेशन इसकी एडवाइजरी हर दिन चीनी मिलों को भेजेगी. गन्ना विकास मंत्री ने विभाग को सबसे पहले चीनी मिलों का स्पेशल ऑडिट कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समयबद्ध ऑडिट के जरिए सबसे पहले मिलों की वित्तीय स्थिति का पता लगाया जाए और उस आधार पर सुधारात्मक उपाय किए जाएं. बैठक में कहा गया चीनी, शीरा और बगास के निस्तारण की विधिवत व्यवस्था की जाएगी. फेडरेशन चीनी बिक्री के रोज़ के रेट निर्धारित बिक्री के लिए जवाबदेह होगा.

उत्तराखंड की चीनी मिलों के कर्मचारियों को बकाया वेतन मिल सके इसके लिए गन्ना विकास विभाग ने 20 करोड़ का ऋण जारी कर दिया है. गन्ना विकास और चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पंत ने विभाग की समीक्षा बैठक के बाद ये जानकारी दी. पंत ने कहा इस रकम से मूल वेतन की रकम का भुगतान किया जाएगा जबकि वेज बोर्ड की सिफारिशों के बाद बढ़ी हुई रकम का भुगतान चीनी मिलें खुद करेंगी. आपको बता दें कि चीनी मिलों के कर्मचारियों का 2 से 4 महीने का वेतन बकाया चल रहा था, जिनके भुगतान के लिए ये कदम उठाया गया है.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com