ब्रेकिंग:

उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी, 1000 के पार पहुंची मरीजों की संख्या,अस्पतालों में चल रहा इलाज

देहरादून : मंगलवार को देहरादून 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। सभी मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिला जीवाणुजनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुभाष जोशी के मुताबिक जिले में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 673 तक पहुंच चुका है। जबकि 26 मरीज हरिद्वार समेत दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें 445 पुरुष और 254 महिला मरीज हैं। डेंगू पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की 20 टीमें मैदान में उतारी गई हैं। यह टीमें डेंगू प्रभावित इलाकों में दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दे रही हैं। प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1019 तक पहुंच गई है। इनमें नैनीताल जनपद के 277 मरीज, हरिद्वार के 39, टिहरी के सात मरीज, ऊधमसिंह नगर के पांच व पौड़ी जिले का एक मरीज भी शामिल है। अकेले देहरादून में डेगू का मच्छर अब तक छह मरीजों की जान भी ले चुका है। घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर नगर निगम की टीम ने 10 घर मालिकों का चालान किया है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी ने बताया कि टीम ने 451 घरों का निरीक्षण किया था। दशमेश विहार, आमवाला तरला, विकास लोक लाइन नंबर-2 के आठ घरों में लार्वा मिलने पर चालान किया गया। इसके अलावा 1900 रुपये अर्थदंड भी वसूला गया। साकेत कॉलोनी अजबपुर में दो घरों में लार्वा मिला था। इन घर मालिकों का भी चालान कर दिया गया है। टीम में सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, महिपाल आदि शामिल रहे।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com