ब्रेकिंग:

उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के संबंधित विभाग और अधिकारियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी जिलों के डीएम, एसपी को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एसडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड सरकार के साथ खड़ी है। उत्तराखण्ड सरकार को आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और न ही अफवाह फैलायें। स्वयं सतर्कता बरतते हुए लोग नदी के किनारे न जाएं। किसी विषम परिस्थिति के उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें। उत्तर प्रदेश सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने ट्वीट कर सभी डीएम को अलर्ट करते हुए मैसेज दिए हैं कि “आपदा चेतावनी, तत्काल और सबसे महत्वपूर्ण उत्तराखंड में नंदादेवी ग्लेशियर के एक हिस्से के टूटने की रिपोर्ट, गंगा नदी के जिलों को जल स्तर की उच्च चेतावनी और निगरानी के लिए 24 ×7 किया जाना चाहिए। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी फ्लड कंपनी को निर्देश दिए हैं।”

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com