ब्रेकिंग:

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019: CCTV की निगरानी में होगी प्रदेश के 30 लाख से अधिक मतों की गणना

देहरादून : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीन चरणों में हुए मतदान के बाद 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था की है। मतगणना 21 अक्टूबर की सुबह से शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों को मतगणना स्थलों पर जिम्मेदारी संभालने का आदेश जारी कर दिया गया है। 21 अक्टूबर को होने वाली गणना विकास खंडों में बनाए गए मतगणना केंद्रों में होगी। इस हिसाब से 89 विकास खंडों में मतगणना होगी। इन मतगणना केंद्रों में आयोग ने पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। प्रदेश में तीन चरणों में हुए मतदान में करीब 30 लाख वोट पड़े है। कुल 66397 पदों में 30797 पद तीनों चरण के मतदान के बाद खाली रह गए हैं। इस हिसाब से 35610 पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा इस दिन खुलेगा। आयोग की ओर से मतगणना के साथ ही मत परिणाम भी घोषित किए जाने की तैयारी है। मतगणना के लिए नियुक्त किए गए कर्मियों के प्रशिक्षण को हर हाल में 20 अक्टूबर तक पूरा कर लेने का आदेश भी आयोग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजा गया है। आयोग के मुताबिक मतगणना कर्मियों को शनिवार को भी प्रशिक्षित किया किया गया।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com