देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल देखने को मिल रही है। राज्य में अपनी जीत निश्चित करने के लिए बीजेपी हर संभव प्रयास कर रही है। चुनावों में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निकाय चुनावों में प्रचार की बागडोर संभाली है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय की ओर से सीएम का रैली और जनसभाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 11 नवंबर मुख्यमंत्री देहरादून व मोहकमपुर में रैली व सभाओं को संबोधित करेंगे। 12 नवंबर को वह कोटद्वार, हरिद्वार व ऋषिकेश में रोड शो व रैली करेंगे। 13 नवंबर को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल व हल्द्वानी में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। 14 नवंबर को मुख्यमंत्री रूद्रपुर, काशीपुर, पौड़ी व टिहरी और 15 नवंबर को वह गोपेश्वर, उत्तरकाशी, पुरोला व विकासनगर में जनसभाएं करेंगे। 16 नवंबर को सीएम देहरादून में विभिन्न स्थानों पर रोड शो के साथ ही चुनावी सभा करेंगे।
उत्तराखंड: निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने संभाली प्रचार की बागडोर
Loading...