हल्द्वानी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचकर सभी बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा। इसके अलावा पुराने बिजली के बिल माफ किया जाएगा, 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने एक जॉब पोर्टल बनाया था ऐसा ही जॉब पोर्टल उत्तराखंड में बनाया जाएगा। रोजगार और पलायन मामलों का मंत्रालय जिसका काम होगा रोजगार पैदा करना। उत्तराखंड के युवाओं को पलायन से रोकना और जो लोग पलायन कर चुके हैं उन्हें वापस लाने के अनुकूल माहौल तैयार करना होगा।