लंदन: ब्रिटिश राजदूत किम डैरेक की लीक हुई ई-मेल को लेकर स्कॉटलैंड यार्ड ने आपराधिक जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस मेल में ट्रंप प्रशासन की आलोचना की गई थी। साथ ही उसे ‘अकुशल’ और ‘अनाड़ी’ बताया गया था। इससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद पैदा हो गया था, जिसके बाद किम ने गत बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के आपराधिक उल्लंघनों के मामलों की जांच करने वाले मैट्रोपॉलिटन पुलिस काऊंटर टैरारिज्म कमांड ने इस मामले में एक आपराधिक जांच शुरू की है।
कमांड के मुखिया नील बसु ने एक बयान में कहा कि इस ई-मेल लीक से ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को नुक्सान पहुंचा है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति या लोगों को सजा दिलाने में हम कोई कोताही नहीं बरतेंगे। इसके लिए हर स्तर पर जांच करेंगे। बता दें कि इस राजनयिक की ई-मेल लीक होने पर ट्रंप बिफर पड़े थे और उन्होंने यहां तक कह डाला कि वह डैरेक से कोई नाता नहीं रखेंगे। ट्रंप के इस रुख को देखते हुए ब्रिटिश पी.एम. थैरेसा मे ने संबंध सुधारने की कवायद शुरू कर दी थी। वहीं, विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने कहा था कि यह डैरेक का निजी बयान है और इसका ब्रिटिश सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।