लखनऊ। राजधानी में रेलवे टिकट की हो रही कालाबाजारी पर शिकंजा कसते हुए आरपीएफ ने चारबाग के गुरुनानक मार्केट में दुर्गमा टूर एंड ट्रेवल्स पर छापेमारी कर 5 लाख के ई-टिकट बरामद किए है। आरपीएफ ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह रेलवे की वेबसाइट में सेंधमारी करके टिकटों की दालाली कर रहे थे। इस अपराध में रेलवे कर्मचारियों के शामिल होने भी आशंका जताई जा रही है। बता दें कि गुरुनानक मार्केट में स्थित दुर्गमा टूर एंड ट्रेवल्स पर आरपीएफ ने छापा मारकर टिकटों की दालाली का पर्दाफाश किया है।
आरपीएफ ने मौके से आरोपी जितेंद्र को गिरफतार किया है और साथ ही 5 लाख के ई-टिकट भी बरामद किए है। यह गिरोह रेलवे की वेबसाइट में सेंधमारी करके टिकटों की दालाली कर रहे थे। जिसमें रेलवे कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आरपीएफ गिरफतार जितेंद्र से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। आरपीएफ ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह रेलवे की वेबसाइट में सेंधमारी करके टिकटों की दालाली कर रहे थे। इस अपराध में रेलवे कर्मचारियों के शामिल होने भी आशंका जताई जा रही है। बता दें कि गुरुनानक मार्केट में स्थित दुर्गमा टूर एंड ट्रेवल्स पर आरपीएफ ने छापा मारकर टिकटों की दालाली का पर्दाफाश किया है। आरपीएफ ने मौके से आरोपी जितेंद्र को गिरफतार किया है और साथ ही 5 लाख के ई-टिकट भी बरामद किए है। यह गिरोह रेलवे की वेबसाइट में सेंधमारी करके टिकटों की दालाली कर रहे थे।