दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी की शादी का जश्न शुरु हो चुका है। ईशा 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी रचाएंगी। बीते दिन राजस्थान के उदयपुर में संगीत सेरेमनी हुई। इस संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे। वहीं अब संगीत की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडया पर काफी वायरल हो रही हैं। हाल ही में उदयविलास में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन के साथ डांस वीडियो सामने आई है, जिसमें मां बेटी दोनों राजस्थानी डांस करते हुए दिख रही हैं। दरअसल, फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए राजस्थानी डांसर क्वीन हरीश को बुलाया गया था। इस दौरान ऐश्वर्या और आराध्या क्वीन हरीश के साथ डांस करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर आराध्या और क्वीन हरीश की वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए राजस्थानी डांसर क्वीन हरीश को बुलाया गया था। इस दौरान ऐश्वर्या और आराध्या क्वीन हरीश के साथ डांस करती नजर आईं। बता दें कि मुकेश अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी ईशा की संगीत सेरेमनी में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए 1800 नेशनल-इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज पहुंचे हैं। अमेरिकन पॉप स्टार बेयॉन्स भी ईशा के प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने पहुंचीं। बेयॉन्स की परफॉर्मेंस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ईशा अंबानी के संगीत में मां ऐश्वर्या को पीछे छोड़ आराध्या ने किया राजस्थानी डांस
Loading...