बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर आज 23 साल के हो गए हैं। बीती रात उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान नीलिमा अजीम, भाई शाहिद कपूर और भाभी मीरा कपूर भी दिखे। ईशान ने परिवार वालों के साथ बांद्रा स्थित एक रेस्तरां पर बर्थडे पार्टी की। परिवार वालों के अलावा जाह्नवी कपूर भी पार्टी में पहुंची। इस दौरान जाहन्वी वन पीस ड्रेस पहने बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। वहीं शाहिद पत्नी मीरा का हाथ थामें हुए दिखे। बर्थडे बॉय ईशान कूल अंदाज में नजर आए। उन्होंने मुस्कुराते हुए मीडिया कैमरा को पोज दिए।
अपनी बर्थडे पार्टी में ईशान काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं परिवार की तरफ से मिले गिफ्ट को ईशान ने अपने छोटे-छोटे फैंस को दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस गिफ्ट को पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर के लिए 2018 काफी खास रहा है। उन्होंने इस साल एक के बाद एक दो फिल्में धड़क और बियॉन्ड द क्लाउड्स दी हैं, जिनमें उनकी अदाकारी खूब तारीफ हुई है। वहीं जाह्नवी के साथ फिल्म धड़क से भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया। करण जौहर के बैनर तले बनी श्धड़कश् ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।