ब्रेकिंग:

ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लिया आड़े हांथ और कहा- ऑस्ट्रेलियाई को इस सवाल का जवाब देना चाहिए, मुझे नहीं

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने ‘फ्रंट-फुट नो बॉल’ की चर्चा पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया. ईशांत ने पहले टेस्ट में कुछ ‘नो बॉल’ फेंकी थी, जिस पर मैदानी अंपायरों का ध्यान नहीं गया. जबकि इसके कारण भारत दो मौकों पर विकेटों से भी महरूम रह गया, लेकिन मेजबान देश को यह बात पसंद नहीं आई. ईशांत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘शायद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को इस सवाल का जवाब देना चाहिए, मुझे नहीं. मैं इतने लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं. इस तरह की चीजें होती हैं. आप मुनष्य ही हो, आपसे गलती हो सकती है. मैं इसके बारे में जरा भी चिंतित नहीं था.’
उन्होंने कहा कि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का जवाबी हमला अहम रहा, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 326 रन के जवाब में तीन विकेट पर 172 रन बना लिए. ईशांत ने कहा, ‘जब भी विराट बल्लेबाजी कर रहा होता है तो हमें भरोसा रहता है. हमने दिन का समापन अच्छी तरह किया. उम्मीद है कि ये दोनों इसी तरह बल्लेबाजी करते रहेंगे. मैच में इस समय संतुलन बना हुआ है. उम्मीद है कि कल हम पहले सत्र में दबदबा बनाए रखेंगे.’
कोहली के नाबाद 82 रन और अजिंक्य रहाणे के नाबाद 51 रन से भारत ने मुरली विजय (0) और लोकेश राहुल (2) के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद वापसी की. उन्होंने कहा, ‘रहाणे ने तेजी से 20-30 रन बनाए और उस समय इनकी सचमुच काफी जरूरत थी. अगर वे डिफेंसिव होकर खेलते तो शायद ऑस्ट्रेलिया अपनी योजना पर बरकरार रहती, लेकिन उनका जवाबी हमला करना अहम था जिससे उसने उन्हें रणनीति बदलने को बाध्य कर दिया.’
इससे पहले कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. ईशांत ने कहा, ‘जब पुजारा डिफेंसिव होकर खेलता है, तो गेंद स्क्वायर से बाहर नहीं जाती.’ ईशांत ने कहा, ‘मैं उसके खिलाफ खेल चुका हूं और मैं जानता हूं कि उसे गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है. वह गेंदबाजों को थका देता है.’ ईशांत ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि अगर वह क्रीज पर रहता तो वह बेहतरीन कर सकता है. वह जिस तरह से आउट हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण रहा. हमें ऐसे खिलाड़ियों के विकेट इतनी आसानी से नहीं मिलते.’

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com