ब्रेकिंग:

ईरान में बोइंग विमान क्रैशः सवार 15 लोगों की मौत, सिर्फ एक बचा

तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान के पास सेना का एक बोइंग विमान क्रैश हो गया। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। विमान में 16 लोग सवार थे। ईरान के विमानन संगठन के प्रवक्ता रजा जाफरकाादेह ने कहा, ‘‘विमान मालवाहक बोइंग 707 था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया।’’समाचार एजेंसियों ने बताया कि सेना का एक मालवाहक विमान बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था। अल्बोर्का प्रांत के ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक खाली इमारत से टकरा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्गो विमान को कराज में ही स्थित पायम एयरपोर्ट जाना था लेकिन गलती से वह ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतर गया। जांच की जा रही है कि विमान के रास्ता भटकने के पीछे किसकी गलती थी। विमान मालवाहक बोइंग 707 था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया।’’समाचार एजेंसियों ने बताया कि सेना का एक मालवाहक विमान बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था। अल्बोर्का प्रांत के ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक खाली इमारत से टकरा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्गो विमान को कराज में ही स्थित पायम एयरपोर्ट जाना था लेकिन गलती से वह ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतर गया। जांच की जा रही है कि विमान के रास्ता भटकने के पीछे किसकी गलती थी।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com