दुबई: सऊदी अरब के किंग सलमान ने शनिवार को चेतावनी दी है कि इस क्षेत्र में आतंकवादी हमले से वैश्विक तेल आपूर्ति बाधित हो सकती है। किंग ने पवित्र शहर मक्का में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की एक बैठक में कहा, हम पुष्टि करते हैं कि आतंकवादी कार्रवाई न केवल किसी देश और खाड़ी क्षेत्र को लक्षित करती है, बल्कि यह वैश्विक तेल आपूर्ति की सुरक्षा को भी निशाना बनाती है। दो क्षेत्रीय शक्तियों में हालिया तनाव के बीच आईओसी संबोधन के दौरान किंग सलमान ने ईरान के खिलाफ अब तक के सबसे कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘इन हमलों से पूरी दुनिया की ऊर्जा पर खतरा है।’ किंग ने यूएई के अपतटीय क्षेत्र में चार तेल टैंकरों में कथित तोड़फोड़ की घटना को समुद्री यातायात सुरक्षा व क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाला बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया को आतंकवाद को पालने वालों और उनकी आर्थिक मदद करने वालों से लड़ना चाहिए। उन्होंने ड्रोन हमलों के लिए भी ईरान समर्थित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया। सऊदी विदेश मंत्री इब्राहिम अल-असफ ने भी जेद्दा में इस्लामी देशों से ईरानी दखल को खारिज करने का आव्हान किया। हालांकि, तेहरान ने इस तरह के किसी भी हमले में शामिल होने की बात का दृढ़ता से इनकार किया है। ईरान ने निराशा जताई कि ‘57-सदस्यीय ओआईसी के शिखर सम्मेलन में रियाद आधारहीन आरोप लगाने की योजना बना रहा है।’
ईरान कारण पूरी दुनिया की ऊर्जा पर खतरा, वैश्विक तेल आपूर्ति हो सकती है बाधित
Loading...