नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज में ईमानदारी की संस्कृति को मजबूत करने में चार्टर्ड अकाउंटेंटों (सीए) की भूमिका की सराहना की। उन्होंनेे सोमवार को ट्वीट के जरिए चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर सीए जगत के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का मेहनती समुदाय हमारे समाज में ईमानदारी की संस्कृति और बेहतर कॉरपोरेट संचालन को मजबूत कर रहा है। सीए आर्थिक समृद्धि को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि आज सीए दिवस के अवसर पर मैं सभी सीए को शुभकामनाएं देता हूं। बता दें कि किसी भी संस्थान में चार्टर्ड अकाउंटेंट अथवा सीए का काम बेहद सम्मानजनक एवं चुनौतीपूर्ण होता है। ईमानदारी, बेहतर कॉर्पोरेट संचालन की संस्कृति को मजबूत कर रहे हैं सीए: मोदी वे उस संस्थान अथवा कंपनी से जुड़े सभी अकाउंट एवं फाइनेंस संबंधी कार्यों के प्रति उत्तरदायी होते हैं। इसके अलावा इनका कार्य मनी मैनेजमेंट, ऑडिट अकाउंट का एनालिसिस, टैक्सेशन तथा फाइनेंशियल एडवाइज उपलब्ध कराने से भी संबंधित है। उन्होंनेे सोमवार को ट्वीट के जरिए चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर सीए जगत के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का मेहनती समुदाय हमारे समाज में ईमानदारी की संस्कृति और बेहतर कॉरपोरेट संचालन को मजबूत कर रहा है।