ब्रेकिंग:

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस मामले में राज्यों की रैंकिंग शुरू, मार्च के अंत तक काम हो जायेगा पूरा

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कारोबार सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) के संदर्भ में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग का काम शुरू कर दिया है. मंत्रालय ने उनके लिए दिशा-निर्देश और सुधार उपायों को जारी किया, जिसे उन्हें 31 मार्च से पहले क्रियान्वित करना है. मंत्रालय के अधीन आने वाला औद्योगिक संवर्द्धन और आतंरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने कहा है कि इस साल उसने व्यापार सुधार कार्य योजना (बीआरएपी), 2019 के तहत 76 सुधार उपायों पर शत-प्रतिशत प्रतिक्रिया आधारित आकलन का प्रस्ताव किया है. राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 12 क्षेत्रों में सुधारों का सुझाव दिया गया है. इसमें मंजूरी के लिये आनलाइन एकल खिड़की प्रणाली, भूमि रिकॉर्ड का रखरखाव, करदाताओं के लिए अनुकूल उपाय, श्रम नियमन और बिजली कनेक्शन प्राप्त करना शामिल है.

विभाग ने कहा कि दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सुधारों को क्रियान्वित करने के लिए जरूरतों को समझने में सहायता करेगा और कार्ययोजना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उठाये जाने वाले कदमों को चिह्नित करने में मदद करेगा. विभाग ने कहा कि यह उन साक्ष्यों को समझने में भी मदद करेगा, जिसे हर सुधार के बाद जमा करने की जरूरत है. सुधारों को क्रियान्वित करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है. विभाग ने निर्धारित मानदंडों के आधार पर किये गये सुधारों के तहत राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की रैकिंग का काम 2014 में शुरू किया था. उसने कहा कि इसका मकसद नियामकीय ढांचे को दुरुस्त और दफ्तरशाही समाप्त कर निवेश अनुकूल व्यापार माहौल सृजित कर कारोबार माहौल को बेहतर बनाना है. पिछले साल जुलाई में रैंकिंग जारी की गयी थी. इसमें आंध्र प्रदेश शीर्ष पर था. उसके बाद तेलंगाना और हरियाणा का स्थान था.

Loading...

Check Also

एसबीआई लाइफ ने गारंटीशुदा आय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया ‘स्मार्ट प्लेटिना सुप्रीम’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com