फिल्म सिंबा के बाद अब रोहित शेट्टी फिल्म सूर्यवंशी पर काम कर रहे है। सिंबा में इसकी एक झलक दिखाई गई थी। इसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आ रहे है। दिलचस्प बात यह है कि रोहित और अक्षय ने इस प्रोजेक्ट के लिए पहली बार हाथ मिलाया है। बीते दिनों ही खबर आई कि अक्षय इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरु करने वाले है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म को इसी साल 27 दिसंबर के आसपास रिलीज किया जाएगा। अगर अक्षय के अपोजिट हसीना की बात करे तो वह चाहते है कि फिल्म के लिए पूजा हेंगडे के नाम को कंसीडर करें।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की माने तो इस फिल्म में हीरोइन का रोल काफी छोटा होने वाला है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि, फिल्म में हीरोइन का स्पेस काफी कम है और रोहित की कुछ एक फिल्मों को छोड़कर हर एक फिल्म ऐसी ही है। कॉप ड्रामा में अक्सर देखा गया है कि हीरोइनों को कुछ मिनट का ही रोल मिलता है और ऐसा ही सूर्यवंशी के साथ भी होने वाला है। इस फिल्म में फीमेल लीड को सिर्फ 15 से 20 मिनट मिलने वाले है। अक्षय रोहित से कई दफा कह चुके है कि पूजा इस रोल के लिए बिल्कुल फिट है। दिलचस्प बात यह है कि अक्षय की अगली फिल्म हाउसफुल 4 में भी पूजा उनके अपोजिट नजर आने वाली है।