ब्रेकिंग:

इस साल Reliance Jio ने हंगामा ऑफर किया था वायरल, यूजर्स के बीच हुआ था मश्हूर

2018 समाप्त होने की कगार पर है, साथ ही देश की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने इस साल अपनी सबसे बेस्ट सर्विस अपने यूजर्स को दी है। इसके साथ ही जियो ने फोन के साथ कई सारे प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था, जिसमें जियोफोन 2 और जियो हंगामा ऑफर शामिल है। वहीं इस ऑफर से यूजर्स को भी बहुत फायदा हुआ था। आइए जानते है इसके बारे में…..
Jio ने इस ऑफर को एजीएम मीटिंग के दौरान लॉन्च किया था, साथ ही इसके जियोफोन 2 को लॉन्च करने का ऐलान भी किया था।
Jio Hungama Offer
जियो के इस ऑफर के तहत यूजर्स को मार्केट में मौजूदा जियोफोन सिर्फ 501 रुपए में दिया जा रहा था। इस ऑफर के तहत यूजर्स को अपना पुराना फीचर फोन को एक्सचेंज के लिए देना होगा। लेकिन इसके लिए यूजर्स को रिलायंस जियो के स्टोर पर ही जाकर फोन एक्सचेंज करना होगा। वहीं जो फोन यूजर्स को मिल रहा था, इसमें व्हाट्सए, फेसबुक और यूट्यूब शामिल है। जियो ने इन सभी सर्विस को 15 अगस्त 2018 से शुरू कर दिया था। बता कि जियो ने इस ऑफर के साथ कई डेटा प्लान्स को भी पेश किया था, जिसमें 594 रुपए के साथ 49 रुपए का डेटा प्लान पेश किया था। इससे यूजर्स को भी बहुत फायदा हुआ था।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com