बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान हाल ही में अरबाज खान के शो क्विक हील पिंच में पहुंचे। इस दौरान सैफ ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। शो की थीम के मुताबिक अरबाज ने सोशल मीडिया पर सैफ के लिए ट्रोलर्स के मैसेज पढ़कर सुनाए। इन सभी मैसेज में सैफ को लेकर ट्रोलर्स ने खरी खोटी सुनाई। ट्रोलर्स ने सैफ को मिले पद्मश्री सम्मान, रेस्टोरेंट में झगड़ा और उनकी एक्टिंग पर भी सवाल खड़े किए। अरबाज ने सैफ को मैसेज पढ़कर सुनाया जिसमें लिखा था सैफ एक ठग हैं, उन्होंने पद्मश्री सम्मान को खरीदा है, बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा और एक रेस्टोरेंट में झगड़ा भी किया,
इन्हें एक्टिंग भी नहीं आती फिर भी इन्हें फिल्म मिल जाती है। इस पर सैफ ने कहा कि यहां बहुत सारी चीजें हैं, पहली बात जो लिखा है कि मैं ठग हूं लेकिन वह मैं नहीं हूं, बाकी सब बातें सही हैं…, मुझे लगता है पद्म श्री जैसे सम्मान को खरीदने की बात सही नहीं है, क्या इसके खरीदना पॉसिबल है यह बहुत महंगा होगा, मतलब भारतीय सरकार को घूस देने की मेरी औकात नहीं है, इस बात का पता लगाने के लिए हमें मोस्ट सीनियर लोगों से पूछना होगा। मुझे लगता है कि पद्म श्री का सम्मान मुझे नहीं लेना चाहिए था, फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मुझसे ज्यादा काबिल हैं इस पद्म सम्मान के लिए, बहुत सारे सीनियर एक्टर को अभी तक यह सम्मान नहीं मिला है। सैफ ने आगे कहा-जब मुझे पद्मश्री का सम्मान दिया जा रहा था,
तब मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि तुम इस पॉजिशन में नहीं हो कि भारत सरकार द्वारा मिल रहे इस सम्मान को लेने से इनकार कर सको, मैंने कहा ठीक है और खुशी-खुशी सम्मान ले लिया। वहीं बेटे तैमूर अली खान के नाम पर हुए विवाद पर सैफ ने कहा-मुझे इस नाम में कोई बुराई नजर नहीं आती, मुझे यह नाम बेहद खूबसूरत लगता है बस। सैफ ने बेटे के नाम का अर्थ बताते हुए कहा कि तैमूर का अर्थ आयरन होता है यह एक मजबूती का प्रतीक है लेकिन लोगों को लगता है कि मैंने शासक तैमूरलंग जो इतिहास में एक खूनी योद्धा के रूप में मशहूर था, उसके नाम पर रखा है। सैफ ने कहा कि तैमूर और तिमुर दो अलग-अलग शब्द हैं। काम की बात करें तो उनकी वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसके अलावा वह जवानी जानेमन और तानाजी द अनसंग वॉरियर में नजर आएंगे।