बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में जज की भूमिका निभा रही हैं। इस शो में उनके अलावा गीता कपूर और अनुराग बसु भी हैं। बीते दिनों ही इस शो में फराह खान ने शिरकत की। इस दौरान शिल्पा को लेकर गीता और अनुराग ने कुछ ऐसा कर दिया कि बात शिल्पा के तलाक कर पहुंच गई। यहां तक कि सेट पर शिल्पा की मां का फोन भी आ गया। दरअसल, यह प्रैंक शिल्पा के साथ शो के हीता और अनुराग बसु ने किया था। इस प्रैंक की पोल खुद गीता ने शिल्पा और अनुराग के सामने खोली। शो में एक सेशन के दौरान शिल्पा और फराह के बीच बातचीत हुई।
इस बातचीत के दौरान दोनों ने एक दूसरे से पति की परेशान करने वाली आदतों के बारे में पूछा। इसी बीच अनुराग ने शिल्पा का फोन लिया और उनकी मां को मैसेज कर दिया। अनुराग ने मैसेज में लिखा-मैं राज कुन्द्रा से तलाक ले रही हीं। अनुराग का ऐसा करते ही गीता खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने शिल्पा को सब कुछ बता दिया। शिल्पा यह सब जानकर चौक गई। इसके बाद शिल्पा की मां का फोन आ गया। शिल्पा ने अपनी मां से कहा- यह सब प्रैंक था। अगर आपको कोई फोन या मैसेज करके कहे कि मैं प्रेग्नेंट हूं या फिर तलाक चाहती हूं तो समझ जाना कि यह प्रैंक हैं क्योंकि अनुराग दादा शो पर हैं। बता दें कि शिल्पा इ नदिनों फिल्मों से दूर है। लेकिन वह सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ सेयर करती रहती हैं। शिल्पा ने राज कुंद्रा से 2009 में शादी की थी। राज ने शिल्पा के लिए पहली पत्नी कविता कुंद्रा को तलाक दे दिया था। राज और शिल्पा के एक बेटा भी है जिसका नाम विवान है।