ब्रेकिंग:

इस एक्टर के साथ दूसरी शादी कर रही हैं रजनीकांत की बेटी, पहले हो चुका है तलाक

चेन्नई : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि सौंदर्या साल 2019 में बिजनेसमैन और एक्टर विशगन वन्नगमुडी के साथ शादी करने वाली हैं। खबरों के मुताबिक सौंदर्या अपने पहले पति को तलाक दे चुकी हैं। सौंदर्या ने साल 2010 में अश्विन रामकुमार से शादी की थी।दोनों का एक बेटा भी है। सौंदर्या और अश्विन के बीच आपसी मतभेद के चलते उन्होंने अपने सात साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया था। सौंदर्या ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर दी थी। 4 जुलाई 2017 को चेन्नई की एक फैमली कोर्ट ने इस कपल को अलग होने की अनुमति दी थी। बता दें कि विशगन वन्नगमुडी एक बड़े व्यवसायी वानंगमुडी के बेटे हैं।

इनके भाई राजनीतिक दल द्रविड़ मुनेत्र कझागम के सदस्य हैं। विशगन वन्नगमुडी कंपनी के मालिक होने के साथ साथ फिल्म वंजगल उलगम में एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। वहीं विशगन वन्नगमुडी भी अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुके हैं।  खबरें हैं कि सौंदर्या साल 2019 में बिजनेसमैन और एक्टर विशगन वन्नगमुडी के साथ शादी करने वाली हैं। खबरों के मुताबिक सौंदर्या अपने पहले पति को तलाक दे चुकी हैं। सौंदर्या ने साल 2010 में अश्विन रामकुमार से शादी की थी।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com