ब्रेकिंग:

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3500 पदों पर निकली नौकरियां, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, वॉचमैन और कई पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है…
पद का विवरण
इस भर्ती में कुल 3554 उम्मीदवारों का चयन होना है. हर पद के अनुसार उम्मीदवारों के लिए योग्यता आदि तय किए गए हैं. वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों की 5200 रुपये से 20200 रुपये पे-स्केल होगी. वहीं हर पद के अनुसार ग्रेड पे भी दी जाएगी.
योग्यता
हर पद के कार्य के अनुसार उम्मीदवारों की योग्यता तय की गई है. इसमें 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन और डिप्लोमा किए हुए उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का अवसर है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500,400 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400, 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 दिसंबर
आवेदन करने की शुरुआत- 6 दिसंबर
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com