ब्रेकिंग:

इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 46 पदों पर भर्तियां निकालीं , अंतिम तारीख 30 नवंबर

इलाहाबाद: इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी (Allahabad University) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 46 पदों पर निकली इन नियुक्ति के लिए डाक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. पदों से जुड़ी जानकारी पढ़ें.असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय के अनुसार पद
सेंटर फॉर अप्लाइड इकोनॉमिक्स, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर सेशल वर्क, पद : 02, (अनारक्षित)
सेंटर फॉर सोशियोलॉजी एंड एंथ्रोपोलॉजी, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल स्टडीज, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
सेंटर फॉर डिफेंस एंड स्ट्रैटीजिक स्टडीज, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर इंग्लिश, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर हिन्दी, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर संस्कृत , पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर उर्दू , पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर पॉपुलेशन एंड जेंडर स्टीज, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
सेंटर फॉर फिजियोलॉजी एंड बिहेवियरल साइंस, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन , पद : 04 (अनारक्षित : 03)
सेंटर फॉर फिलॉसोफिकल स्टडीज, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर स्ट्रेटीजिक, इंटरनेशनल एंड ऐरिया स्टडीज, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
सेंटर फॉर कॉमर्स, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज, पद : 02 (अनारक्षित) 

वेतनमान : 15,600-39,100 /- रुपये के साथ एजीपी 6,000 /- रुपए.

योग्यता : 
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो.यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास हो.यूजीसी द्वारा वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट/ स्लेट/ सेट में पास होने से छूट प्राप्त होगी.जिन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट परीक्षा का आयोजन नहीं करता उन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट की परीक्षा का पास होना अनिवार्य नहीं है.

डाक से आवेदन स्वीकार होने की तिथि : 30-11-2017
चयन प्रक्रिया : इसके लिए शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन होगा .
आवेदन शुल्क : ओबीसी और सामान्य वर्ग के लिए 1,000 रुपये। एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए 500 रुपये .
आवेदन शुल्क जमा करने के लिए  फाइनेस ऑफिसर , इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद के नाम से डिमांड ड्राफ्ट तैयार करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया : 
सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.alldstateuniversity.org पर जाएं. इसके बाद बाएं स्थान पर एडवर्टाइजमेंट ऑफ टीचिंग स्टाफ पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही पीडीएफ फाइल में नौकरी से संबंधित विज्ञापन सामने आएगा. इसके साथ आवेदन प्रोफॉर्मा भी होगा. इसका प्रिंटआउट निकाल लें. इस आवेदन फॉर्म को भर कर. उपरोक्त पते पर डाक के माध्यम से इसे भेज दें.

Loading...

Check Also

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com