ब्रेकिंग:

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: एमकॉम में दाखिले को लेकर नया कटऑफ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमकॉम में दाखिले के लिए बुधवार को नया कटऑफ जारी किया गया है। डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव की ओर से जारी सूचना के अनुसार 15 जनवरी को अनारक्षित वर्ग में 158, ओबीसी में 136 और कर्मचारी व दिव्यांग कोटे के सभी को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

वहीं, भूगोल एमए/एमएससी में कर्मचारी पाल्य कोटा तथा ईडब्ल्यूएस के 158, अनारक्षित 184, ओबीसी 166 अंक वालों को 15 जनवरी को प्रवेश दिया जाएगा। संस्कृत में 15 को सामान्य 60, ओबीसी 22 और एससी-एसटी, दिव्यांग व कर्मचारी तथा खेल कोटे के सभी। 
      
प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में 15 को अनारक्षित में 158, ईडब्ल्यूएस में 146, ओबीसी में 137, एससी में 120 और कर्मचारी, दिव्यांग तथा खेल कोटा के सभी। भौतिक विज्ञान में 15 को एससी-एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

डिजाइन एंड रूरल इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलॉजी में 18 जनवरी को प्रवेश दिया जाएगा। राजनीति विज्ञान में 15 को ओबीसी में 164 अंक पाने वालों को बुलाया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्प्यूटर साइंस विभाग में एमएससी के लिए 18 जनवरी को एससी, एसटी व दिव्यांग कोटे के अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। 

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com