सीतापुर। कमलापुर कस्बा स्थित इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में शुक्रवार सुबह बैंक से पैसा निकालने गए अधेड़ की मौत हो गई। बताते हैं कि अधेड़ करीब एक घंटे से पैसा लेने के लिए लाइन में लगा था। शाखा प्रबंधक का कहना है कि अधेड़ पैसा निकालने बैंक नहीं आया था। अधेड़ की मौत की सूचना पर बैंक पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कमलापुर इलाके के सघनपुर मजरा ऊंचाखेरा निवासी रामलाल (55) पुत्र बुधई शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे कमलापुर स्थित इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा से रुपए निकालने के लिए आया था। बताते हैं कि साढ़े नौ बजे बैंक खुलने पर रामलाल विड्राल भरकर काउंटर पर सबसे आगे खड़ा हो गया।
करीब सवा दस बजे रामलाल से बैंककर्मी ने विड्राल ले लिया और रामलाल को पैसे के लिए इंतजार करने को कहा। बताते हैं कि करीब एक घंटे तक वह इस लाइन से उस लाइन में खड़ा रहा। कैश काउंटर पर लाइन में लगा रामलाल अचानक गिर गया और तड़पने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसकी नाक से खून बहने लगा। सूचना 108 नंबर को दी गई। बताते हैं कि एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही रामलाल की मौत हो चुकी थी।
पुलिस तलाशी के दौरान रामलाल की जेब से मात्र एक रुपया, लाइटर, बैंक पासबुक एवं साइकिल स्टैंड का टोकन मिला। परिजनों के आने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक रामलाल के खाते में तीन हजार दो सौ रुपए ही थे। रामलाल ने विड्राल नहीं भरा था। वह बैंक से पैसे निकालने नहीं आया था। हालांकि बैंक प्रबंधक की बातें किसी के भी गले नहीं उतर रही हैं। इंस्पेक्टर कमलापुर संजीत सोनकर ने बताया कि मामले में प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट होंगे।