इलाहाबाद: इलाहबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी छात्रसभा के अवनीश यादव ने अध्यक्ष पद पर और इसी संगठन के चंद्रशेखर चौधरी ने उपाध्यक्ष ,भरत सिंह ने संयुक्त सचिव ,अवधेश पटेल ने सांस्कृतिक सचिव पद पर जीत हासिल की. महामंत्री पद पर भाजपा से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी के निर्भय कुमार द्विवेदी ने विजय प्राप्त की.
घोषित परिणामों के अनुसार, अध्यक्ष बने अवनीश यादव ने निर्दलीय मृत्युंजय परमार को हराया , एबीवीपी की प्रत्याशी प्रियंका तीसरे स्थान पर रहीं.
इसी तरह उपाध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी छात्रसभा के चंद्रशेखर चौधरी ने एबीवीपी के चितवंत कुमार तिवारी को हराया .महामंत्री निर्वाचित हुए एबीवीपी के द्विवेदी ने एनएसयूआई के अर्पित सिंह को हराया.इस तरह से छः पदों के चुनाव में समाजवादी छात्र सभा ने पाँच पदों पर तथा एबीवीपी ने एक पद पर विजय प्राप्त की !