ब्रेकिंग:

इन छात्रों के लिए जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पेशल कट ऑफ 2021 आज 25 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगी। आपको बता दें कि स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट तभी जारी की जाती है जब तीसरी कट ऑफ लिस्ट में एडमिशन होने के बाद सीटें खाली रहती हैं। छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पेशल कट-ऑफ को अलग-अलग कॉलेजों की वेबसाइटों और डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर भी जाकर चेक कर सकेंगे।

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न अडंर ग्रेजुएट कोर्सेज के तहत लगभग 70 हजार सीटें उपलब्ध हैं। आंकड़ों के मुताबिक तीन कट ऑफ लिस्ट के जरिए अब तक 60 हजार 155 छात्रों ने दाखिला ले लिया है। इसलिए केवल उन कॉलेजों में जहां सीटें खाली हैं वहां आज डीयू स्पेशल कट ऑफ 2021 लिस्ट जारी की जाएगी।

इन छात्रों के लिए जारी होगी DU स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट 2021
गौरतलब है कि डीयू स्पेशल कट ऑफ लिस्ट 2021 केवल उन्हीं छात्रों के लिए जारी की जाएगी जो एलिजिबल होने के बावजूद एडमिशन सिक्योर नहीं कर सके। डीयू से एफिलिएटेड कई कॉलेजों ने तीसरी कट ऑफ के समय बीएससी ऑनर्स स्टैटिस्टिक्स, बीएससी मैथमेटिक्स, बीएससी फिजिक्स, बीए इंग्लिश समेत सभी कार्यक्रमों में एडमिशन बंद कर दिया था।

DU स्पेशल कट ऑफ 2021 ऐसे करें चेक
1.इंडीविजुअल कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट या दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की साइट du.ac.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध ‘एडमिशन 2021’ के ‘लेटेस्ट न्यूज’ सेक्शन पर जाएं।
3. यहां दिए गए उपयुक्त लिंक पर या सीधे डीयू स्पेशल कट ऑफ 2021 पर क्लिक करें।
4. स्पेशल कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए उपलब्ध PDF फाइल को डाउनलोड करें।
5. छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है कि भविष्य में संदर्भ के लिए लिस्ट का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

सभी छात्र ध्यान दें कि डीयू स्पेशल कट ऑफ 2021 की लिस्ट को चौथी कट ऑफ के रूप में नहीं गिना जाता है। चौथी कट ऑफ लिस्ट 30 अक्टूबर, 2021 को घोषित की जानी है।

Loading...

Check Also

वायु सेना प्रमुख ने संग्राम 1857 साइक्लोथॉन में एनसीसी कैडेटों के साथ साइकिल चलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / फतेहपुर : 12 जनवरी, 2025 को फ़तेहपुर शहर में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com