टीम इंडिया अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज तीन अगस्त से करने जा रही है। यूएस में टी-20 सीरीज से दौरे का आगाज होगा। क्रमश: वन-डे और फिर टेस्ट सीरीज होगी। विश्व कप के बाद यह भारतीय टीम की यह पहली सीरीज है, ऐसे में भारतीय रणबांकुरे बुरी यादों को भुलाकर एक नई शुरुआत करने मैदान में उतरेंगे। विश्व कप 2019 के नौ मैचों में 648 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे रोहित, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में फिर अपने बल्ले से नई कहानी लिखना चाहेंगे। हिटमैन रोहित का बल्ला अगर इस सीरीज में चला, तो ये तीन रिकॉर्डस अपने नाम कर लेंगे। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में…
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए एक मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर डेब्यू किया था। शुरुआती कुछ साल रोहित शर्मा को बल्लेबाजी में मध्यक्रम में मौका मिलता था, लेकिन जब से सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित ने खेलना शुरू किया तब से वह अलग ही रंग में नजर आए। रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बनने का मौका होगा। रोहित शर्मा के नाम एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 294 छक्के दर्ज हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने लगाया है। उन्होंने नौ मैचों में चार अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी -20 क्रिकेट के 10 मैचों में दो अर्धशतक हैं। अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में तीन और अर्धशतक लगा देते हैं, तो वह दिलशान के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए उन्हें चार छक्के लगाने हैं। इस समय वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 105 छक्के हैं। वहीं दूसरे नंबर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं, जो 103 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा 94 टी-20 मैच में 101 छक्के लगा चुके हैं। अगर वे चार छक्के और लगाते हैं तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।