ब्रेकिंग:

इटली के लिए रवाना हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बाराती, ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर की खूब मस्ती

मुम्बई : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तैयारियां इटली के लेक कोमो में शुरू हो गई है। 14-15 नवंबर को उनकी शादी की रस्में निभाई जाएंगी। शादी के वेन्यू को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। विला के सभी कमरों को गुलाब के फूलों से डेकोरेट किया जा रहा है। वहीं अब रणवीर सिंह की तरफ से शादी में शरीक होने वाली लेडीज ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया। इटली के लिए उड़ान भरने से पहले इस सभी लेडीज ने शादी के लिए अपने लुक को भी शेयर किया है, जो तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।इनकी खुशी देखकर यह साफ जाहिर है कि, ये सभी लेडीज दीपिका-रणवीर शादी को खास बनाने के लिए पूरी तैयारियां करके निकली हैं। इतना ही नहीं इन सभी मेहमानों को रणवीर-दीपिका ने खुद रिसीव किया और उनकी मेहमान नवाजी का वहां खास ख्याल रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने पहुंचे इन खास मेहमानों में से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता। इसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हैं। वहीं, दोनों की शादी को काफी प्राइवेट रखा गया है और बताया जा रहा है कि वहां सिक्योरिटी के भी खासा इंतजाम किए गए हैं।

दोनों की शादी में कोई बाहर का शख्स शामिल न हो या उनके इस निजी फंक्शन में कोई दखलअंदाजी न हो इसके लिए तीन लेवल्स पर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि दीप-वीर की शादी के लिए बनाई गई मेहमानों की लिस्ट काफी छोटी है। दोनों अपने परिवार और खास दोस्तों के बीच ही शादी से जुड़ी रस्में अदा करने वाले है। इतना ही नहीं इनके शादी के वेन्यू पर मोबाइल फोन ले जाना भी अलाउड नहीं है। रणवीर के साथ-साथ दीपिका भी चाहती है कि इनकी शादी की तस्वीरें लीक ना हो। सूत्रों के मुताबिक दीपिका और रणवीर इटली के लेक कोमो में शादी करने के बाद मुंबई और बैग्लुरु में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com