नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट्स इनोवेशन अवार्ड 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो अभ्यर्थी इग्नू स्टूडेंट्स इनोवेशन अवार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हों वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है।
इग्नू के पंजीकृत छात्र ऐसे छात्र जिन्होंने किसी समस्या, चुनौती को हल करने के लिए इनोवेटिव साधन, प्रक्रिया या सेवा का प्रयोग किया हो वे इस अवार्ड (Student Innovation Award 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स इनोवेशन अवार्ड 2021 की आवेदन प्रक्रिया :
अभ्यर्थी जो इस अवार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे साधारण स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं।
1- ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
2- वेबसाइट पर मौजूद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें।
3- जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म को ncide@ignou.ac.in पर भेज सकते हैं।
अभ्यर्थियों को अपने इनोवेटिव आइडिया के समर्थन में 5-10 मिनट का वीडियो क्लिप भी अपलोड करना होगा। जिससे कि उनके इनोवेटिव आइडिया, प्रोडक्ट या सेवा के बारे में जरूरी जानकारी मिल सके।
इग्नू स्टूडेंट्स इनोवेशन अवार्ड में विजेता तीन अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट, ट्राफी और नगद पुरस्कार (10000, 7000 और 5000 रुपए) भी दिया जाएगा।