ब्रेकिंग:

इंफोसिस के CEO तलब, नहीं ठीक हुईं ई-फाइलिंग पोर्टल की खामियां

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने ई फाइलिंग पोर्टल पर करदाताओं को हो रही परेशानियों को करीब ढाई महीने बाद भी समाधान नहीं होने के कारण इंफोसिस के एमडी और सीईओ सलिल पारेख को कल जबाव देने के लिए तलब किया है।

आयकर विभाग ने यहां बताया कि इसको लेकर इंफोसिस को समन भेजा गया है जिसमें उनसे इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल में आ रही गड़बड़ी के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है। इसमें कहा गया है कि सलिल पारेख 23 अगस्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बताएं कि ढाई महीने बाद भी ई-फाइलिंग पोर्टल में गड़बड़ी क्यों जारी है।

मंत्रालय ने इंफोसिस से पूछा है कि इतने दिनों बाद भी ई-फाइलिंग से जुड़ी गड़बड़ी दुरुस्त क्यों नहीं हो पाई। इससे करदाताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 21 अगस्त से यह पोर्टल ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहा है क्योंकि इसमें कुछ तकनीकी खामी बताई जा रही है। गत 7 जून को लॉन्च के बाद ई-फाइलिंग पोर्टल में कई तरह की तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं।

इससे करदाताओं को परेशानी हो रही है। पोर्टल में आ रही तकनीकी गड़बड़ी को लेकर सरकार को कई शिकायतें मिली हैं जिनमें टैक्स प्रोफेशनल, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और टैक्सपेयर आदि शामिल हैं। सरकार इसे जल्द सही करने का भरोसा दिला चुकी है लेकिन गड़बड़ी अभी तक बनी हुई है।

Loading...

Check Also

बंधन लाइफ की बीमा सेवाएं अब उत्तर प्रदेश में बंधन बैंक की शाखाओं में उपलब्ध

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, बंधन लाइफ ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com