इंद्रपुरी : वेस्ट दिल्ली के इंद्रपुरी में बदमाशों ने एक जिम पर पथराव कर दिया और गोलीबारी की, जिससे अफरातफरी मच गई. एक बच्चा जो दूसरी मंजिल से अपने घर की खिड़की से नीचे झांक रहा था गोली लगने से उसकी मौत हो गई. बच्चे की उम्र 6 साल बताई जा रही है. बदमाशों ने जिम ट्रेनर को भी 5 गोलियां मारी. जिम ट्रेनर घायल है. फिलहाल बदमाश फरार हैं. जानकारी के मुताबिक 6 से 7 बदमाश इंद्रपुरी के सी ब्लॉक के एक जिम में दाखिल होते हैं. एक बदमाश जिम पर पथराव करने लगा जबकि जिम के बाहर खड़े होकर एक बदमाश गोलियां चलाने लगा.
जिम के ऊपर बने मकान की दूसरी मंजिल पर 6 साल का मासूम प्रिंस खिड़की से झांक रहा था. गोली मासूम प्रिंस के सिर पर लगी. 6 साल के मासूम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिम मॉलिक मोहन लाल के मुताबिक बदमाशों ने जिम के बाहर ही फायरिंग नहीं कि बल्कि जिम के अंदर भी फायरिंग की. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इंद्रपुरी में फायरिंग करने वाले बदमाश जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं. फ़िलहाल पुलिस जांच कर रही है कि ये मामला कही आपसी रंजिश का तो नहीं है. वहीं सरेआम हुई फायरिंग की इस घटना ने दिल्ली के कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. दिल्ली पुलिस की कई टीम आरोपियों के धरपकड़ में जुट गई है.