ब्रेकिंग:

इंदु की जवानी से सामने आया कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक, गुड़ न्यूज से होगा क्लैश

साल की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह स्टारर कियारा आडवाणी ने अपनी अगली फिल्म इंदु की जवानीश् की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया है, जिसमें उनके हंसमुख कैरेक्टर के बारे में पता चल रहा है। इस फिल्म के अक्षय कुमार स्टारर श्लक्ष्मी बमश् से क्लैश होने की सम्भावना है। मेकर्स ने एक्ट्रेस की पैरों को फोल्ड करके चेयर पर बैठी एक तस्वीर रिलीज की है। इंदु की जवानी की शूटिंग लखनऊ में हुई है, जिसमें आदित्य सील ने मेल लीड एक्टर की भूमिका निभाई है। आदित्य को आखिरी बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में देखा गया था। उन्होंने कुछ और फिल्में जैसे तुम बिन 2 और नमस्ते इंग्लैंड में भी एक्टिंग की है। यह फिल्म टी-सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और इलेक्ट्रिक एपल्स के बैनर तले बन रही है और 5 जून, 2020 को रिलीज होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कॉमेडी फिल्म है, जो गाजियाबाद की इंदु नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। एक्टर ने अपने पहले दिन लखनऊ के गोमती नगर इलाके में शूटिंग की। पहले सीक्वेंस में कुछ गुंडों की पिटाई हुई थी। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी फिल्म से जुड़े कुछ सीन्स शेयर किए है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है, यह देखते हुए कि उनका किरदार गाजियाबाद से है, जहां लोगों की बोली अलग है, किआरा ने उनके उच्चारण को सीखने के लिए काफी मेहनत की है। इंदु की जवानी और लक्ष्मी बम के अलावा, किआरा के पास गुड न्यूज, भूल भुलैया 2 और शेरशाह जैसी तीन और फिल्में हैं।

Loading...

Check Also

सागर वाहि ने निभाई ‘छठी मैया की बिटिया’ में मयूर की भूमिका, बताया “वास्तविक जीवन में मैं बहुत अलग हूं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : नए साल की नई ऊर्जा के साथ, सन नियो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com