जकार्ता : इंडोनेशिया ने अपनी नई राजधानी के लिए वनाच्छादित बोर्नियो द्वीप के पूर्वी छोर को चुना है। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सोमवार को कहा कि देश अपने राजनीतिक केंद्र को भीड़ भाड़ वाले महानगर जकार्ता से दूर ले जाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित स्थान क्षेत्रीय शहरों बालिकपापन और समरींदेा के निकट है जो दक्षिण पूर्व एशियाई द्वीपसमूह के भौगोलिक केंद्र में स्थित है तथा वहां सरकार के पास पहले से ही 180,000 हेक्टेयर जमीन है। उन्होंने कहा कि यह जगह पूर्वी कालीमंतन प्रांत में स्थित है और यहां प्राकृतिक आपदा का ‘न्यूनतम’ जोखिम है। विडोडो ने कहा, ‘74 साल से स्वतंत्र विशाल देश इंडोनेशिया ने कभी अपनी राजधानी को नहीं चुना है।
उन्होंने कहा, ‘‘शासन, व्यवसाय, वित्त, कारोबार एवं सेवा के केंद्र के तौर पर जकार्ता पर बोझ अब बहुत अधिक बढ़ गया है। विडोडो ने कहा कि सरकार इस कदम के लिये मसौदा विधेयक तैयार करेगी जिसे संसद भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर करीब 466 हजार अरब रुपिया (33 अरब डॉलर) का खर्च आयेगा। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सोमवार को कहा कि देश अपने राजनीतिक केंद्र को भीड़ भाड़ वाले महानगर जकार्ता से दूर ले जाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित स्थान क्षेत्रीय शहरों बालिकपापन और समरींदेा के निकट है जो दक्षिण पूर्व एशियाई द्वीपसमूह के भौगोलिक केंद्र में स्थित है तथा वहां सरकार के पास पहले से ही 180,000 हेक्टेयर जमीन है।