ब्रेकिंग:

इंडिगो विवादः भाटिया का गंगवाल पर पलटवार, कहा- अच्छी चल रही पान की दुकान

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो के प्रवर्तकों के बीच का विवाद गहराता ही जा रहा है। अब इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के सह-प्रवर्तक राहुल भाटिया के समूह ने कहा कि उनके सहयोगी राकेश गंगवाल के आरोपों से कंपनी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।भाटिया समूह ने कहा कि कंपनी अच्छी तरह चल रही है। वित्तीय हालत सुदृढ़ है और कुशल प्रबंधकों का दल उसका प्रबंधन देख रहा है। इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज ने कहा पान की दुकान अच्छा कर रही है। कारपोरेट गवर्नेंस का मतलब किसी पर निराधार आरोप लगा देना नहीं है। बल्कि इसका आशय कंपनी और अन्य हितधारकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें नुकसान ना पहुंचाना भी है।

बता दें कि राकेश गंगवाल ने एयरलाइन में संचालन में गंभीर खामियों का आरोप लगाते हुए कहा था कि पान की दुकान भी अपने मामलों को इससे बेहतर तरीके से संभालती है। गंगवाल ने कहा कि कंपनी ने मूल सिद्धांतों और संचालन मूल्यों से पीछे हटना शुरू कर दिया है। इन्हीं सिद्धांतों और मूल्यों ने कंपनी को आज इस मुकाम पर पहुंचाया है। बता दें कि राकेश गंगवाल भी इंटरग्लोब एविएशन के सह-प्रवर्तक हैं। उन्होंने कंपनी के भीतर कामकाज के संचालन (कारपोरेट गवर्नेंस) संबंधी कई आरोप लगाए हैं। समूह ने कहा कि यहां किसी के अधिकारों का हनन नहीं हुआ और गंगवाल के असाधारण आम बैठक बुलाने के प्रस्ताव को कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा कानूनी सलाह हासिल करने के बाद खारिज कर दिया गया। गंगवाल ने असाधारण आम बैठक बुलाने का प्रस्ताव किया था।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com