ब्रेकिंग:

इंटरनेशनल पहलवानी में गोल्ड मेडल जीतने वाला युवक का फंदे से लटका मिला शव

लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित सरफराजगंज में इंटरनेशनल पहलवानी का गोल्ड मैडल पाने वाला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटका मिला। जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं मृतक की पहचान हरदोई निवासी रेशम सिंह (26) राम सिंह के रूप में हुई है और पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूरा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सरफराजगंज का है। जहां शनिवार को हरदोई निवासी रेशम सिंह भाजपा की सदस्यता लेने लखनऊ आया हुआ था।

जिसकी पूरी प्रक्रिया होने के बाद ही उसके सभी जरूरी दस्तावेज खो गए थे। जिसकी उसने पुलिस शिकायत की थी। वहीं बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक भाजपा की मीडिया प्रभारी रूखसाना नकवी के घर पर रूका हुआ था और सुबह फंदे से उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला है। जिससे पूरा मामला संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं ठाकुरगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रूखसाना नकवी भाजापा अवध क्षेत्र मीडिया प्रभारी निवासी 546/786 मौलाअली सरफराजगंज ने सूचना दिया कि उनके साथ पार्टी सदस्यता करवा रहे रेशम सिंह पुत्र राम सिंह बालामऊ हरदोई निवासी शनिवार की रात उनके घर पर अपने दोस्त वारिस गाजी के साथ आया था।

जिसकी कुछ तबियत खराब थी। सुवह जब दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा ना खुलने पर बाहर से दरवाजा खोला गया तो देखा कि रेशम सिंह कमरे में लगे छत वाले पंखे में चादर व दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। जिसपर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है लेकिन मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com