कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक युवक की बीती रात अचानक तबियत खराब हो गयी। युवक के परिजनों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे इंजेक्सन लगाया था, उसके बाद से युवक की तबियत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया । युवक की मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल का घेराव करते हुए हंगामा काटा, साथ ही इलाकाई थाने में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। जानकारी के मुताबिक घोसिया गांव निवासी अनीक अहमद उर्फ निक्का पुत्र लइक अहमद की अचानक तबियत खराब हो गयी। जिसे कटरा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे इंजेक्सन लगा था उसके बाद से युवक की तबियत बिगड़ने लगी । और कुछ देर बाद युवक की मौत हो गयी ।अस्पताल में मौत होने से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि निक्का को पेट में शाम को दर्द हुआ तो दर्द का इलाज कराने के लिए करन चौराहा में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन लगाया था । जिसकी वजह से निक्का की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ व डाक्टरों के इंजेक्शन लगाने के आरोप में सराय अकिल थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया। वहीं युवक की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।