आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी की धार से बल्लेबाजों को अपने इशारे पर नचाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाले वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इससे विश्व कप 2019 के लिए चुनी जाने वाली इंग्लैंड की टीम में जगह के लिए अपना दावा पुख्ता करने का मौका मिलेगा.
बारबाडोस के हरफनमौला आर्चर को 15 सदस्यीय विश्व कप प्रारंभिक टीम में शामिल नहीं किया गया है जिसका ऐलान बुधवार को हुआ. इंग्लैंड को विश्व कप की अंतिम टीम के ऐलान के लिये 23 मई तक का समय दिया गया है. ससेक्स के स्टार आर्चर के पिता इंग्लैंड के हैं और उसके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. उसने 17 मार्च को 3 साल की क्वालीफिकेशन अवधि पूरी कर ली है. लेकिन विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेलना होगा. अगर इस दौरान वो बेहतर कर पाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड की विश्व कप की टीम में जगह मिल जाएगी.
जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.77 की इकॉनोमी से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए हैं. बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कगिसो रबाडा 17 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं. उनके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर 15 विकेट के साथ नंबर दो पर और बेंगलुरु के यजुवेंद्र चहल 13 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चहल के बाद मोहम्मद शमी 12 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. इनके अलावा दीपक चाहर, आर अश्विन और क्रिस मोरिस 11-11 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड की विश्व कप के लिए प्रारंभिक टीम : ईयोन मोर्गन, मोईन अली, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर, टाम कुरेन, जो डेनले, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जासन राय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के लिए इंग्लैंड टीम : ईयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, बेयरस्टा, बटलर, कुरेन, डेनले, क्रिस जोर्डन, हेल्स, प्लंकेट, रशीद , रूट, राय, स्टोक्स, विले, वोक्स, वुड.
आयरलैंड के खिलाफ वनडे और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए इंग्लैंड टीम : मोर्गन (कप्तान), आर्चर, सैम बिलिंग्स, कुरेन, डेनले, जोर्डन, हेल्स, प्लंकेट, रशीद, रूट, राय, जेम्स विंस, विली, वुड.