क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले मुकाबले में हाशिम अमला रिटायर्ड हर्ट हो गए। मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए इस मुकाबले की दूसरी पारी में यह दर्दनाक हादसा हुआ। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गेंद अमला के चेहरे के सामने हेलमेट पर आकर लगी। चौथे ओवर में आर्चर और हाशिम अमला के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। पहली गेंद खाली जाने पर अमला ने दूसरी गेंद पर चौका जमाया। अगली दो गेंदों में जोरदार वापसी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने अमला पर दबाव बनाने की कोशिश की। पांचवीं गेंद बाउंसर मारी। अमला गेंद की गति का अंदाजा नहीं लगा सके। आर्चर की इस गेंद की रफ्तार करीब 145 किलोमीटर प्रतिघंटे के करीब थी। गेंद लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका के फिजियो तुरंत दौड़कर मैदान में पहुंचे। उनसे काफी देर बात करने के बाद अमला बाहर चले गए। अमला के ललाट के सामने से गेंद हेलमेट में लगी। लौटने से पहले उन्होंने 8 गेंदों में 5 रन का योगदान दिया था। हाशिम अमला के साथ हुई इस दुर्घटना के बारे में अभी और जानकारी आनी बाकी है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गेंद अमला के चेहरे के सामने हेलमेट पर आकर लगी। चौथे ओवर में आर्चर और हाशिम अमला के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। पहली गेंद खाली जाने पर अमला ने दूसरी गेंद पर चौका जमाया। अगली दो गेंदों में जोरदार वापसी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने अमला पर दबाव बनाने की कोशिश की।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ दर्दनाक हादसा, बाल-बाल बचे हाशिम अमला
Loading...