ब्रेकिंग:

आॅस्ट्रेलिया को भारत से पहला झटका, कुलदीप यादव के हाथों खलील अहमद हुए कैच आउट

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को ओपनर डार्सी शाॅर्ट के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें तेज गेंदबाज खलील अहमद ने मैच के चाैथे ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट करवाते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई। डार्सी शाॅर्ट महज 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान फिंच भी नाैवें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव से चकमा खा बैठे आैर कैच आउट होकर 27 रनों की पारी खेल पवेलियन लाैट गए। इसके बाद तेज पारी खेलते दिख रहे क्रिस लिन्न को भी कुलदीप ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर चलता किया। लिन्न 20 गेंदों में 37 रन बनाकर लाैटे। क्रिकेट की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता के लिए रणभेरी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के आगाज के साथ बजेगी तो मैदान के भीतर और बाहर खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारत का पलड़ा भारी होगा। एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए अपना दावा पुख्ता करने के मकसद से भारत का लक्ष्य तीनों टी20 मैच अपनी झोली में डालना होगा। भारतीय टीम ने नवंबर 2017 से अब तक सातों टी20 श्रृंखलाएं जीती हैं। उसे आखिरी बार टी20 श्रृंखला में जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज ने हराया था।पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने टी20 श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की थी, लिहाजा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी विवाद से उबर नहीं सकी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर लगा प्रतिबंध कम करने से इनकार कर दिया। वॉर्नर और स्मिथ की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम वैसे ही कमजोर हो गई है।दोनों पर लगे प्रतिबंध के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक भी टी20 श्रृंखला नहीं जीत सका है। उसे जून में इंग्लैंड ने हराया, जबकि जिम्बाब्वे में टी20 श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान ने मात दी। इसके बाद यूएई में पाकिस्तान से द्विपक्षीय श्रृंखला 3-0 से हार गया। फिर दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा से बाधित मैच में मात दी। अब देखना यह है कि अपनी धरती पर एक समय अपराजेय रही ऑस्ट्रेलियाई टीम वह तिलिस्म फिर कयम रख पाती है या नहीं।
क्या कहते हैं पुराने आंकड़ेइतिहास पर नजर डालें तो अाॅस्ट्रेलियाई खेमा भारत के आगे घुटने टेकता आया है। दोनों देशों के बीच 2007 से लेकर अबतक 15 मुकाबले हुए। भारत ने 10 मैचों में बाजी मारी जबकि आॅस्ट्रेलिया 5 मैच जीत पाया है। हालांकि भारत ने जो आखिरी मैच खेला था उसमें हार नसीब हुई थी। आखिरी बार दोनों का मुकाबला 10 अक्तूबर 2017 को हुआ जिसमें अाॅस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहा।धोनी की कमान में हुआ था आॅस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप
साल 2016 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आॅस्ट्रेलिया की धरती पर 3 मैचों की सीरीज खेली। इस दाैरान भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया आैर आॅस्ट्रेलियाई खेमा चारों खाने चित्त हो गया। भारत ने तीनों मैचों में आसानी से जीत दर्ज की थी। अब भारत के पास दूसरी बार आॅस्ट्रेलिया का उन्हीं के घर क्लीन स्वीप करने का माैका है। तब ऐसे हारा था आॅस्ट्रेलिया-
पहला मुकाबला: 26 जनवरी 2016, भारत 37 रन से जीता
दूसरा मुकाबलाः 29 जनवरी 2016, भारत 27 रन से जीता
तीसरा मुकाबलाः 31 जनवरी 2016, भारत 7 विकेट से जीता
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, कृणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद।
ऑस्ट्रेलिया :
एरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डरमोट, एलेक्स कैरी, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ, बिली स्टेनलेक।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com