मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता फिल्म आश्रम-2 में बॉबी देओल के साथ काम करती नअर आ सकती हैं। प्रकाश झा की क्राइम-ड्रामा सीरीज आश्रम में बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभायी थी। चर्चा है कि आश्रम-2 में ईशा गुप्ता की एंट्री हो गयी है।
कहा जा रहा है कि ईशा गुप्ता आश्रम-2 में बॉबी देओल के प्रचारक की भूमिका निभाएंगी, जो समाज के निचले तबके के मसीहा के रूप में उनकी छवि बनाने में उनकी मदद करेंगी।
बताया जा रहा है कि फिल्म आश्रम-2 की शूटिंग 10 सितंबर को जयपुर में शुरू होने वाली है, जिसके बाद टीम भोपाल के लिए रवाना होगी, जहां नवंबर के पहले सप्ताह तक शूटिंग की जाने की उम्मीद है।