ब्रेकिंग:

आशीष नेहरा : इंग्‍लैंड में होने वाले वर्ल्‍ड कप 2019 में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है यह खिलाड़ी

कुछ समय पहले तक तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को केवल टेस्‍ट स्‍तर का गेंदबाज माना जा रहा था. वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम में न तो उनका स्‍थान निश्चित था और न ही इस फार्मेट में उनकी दावेदारी का गंभीरता से लिया जाता था. दूसरे शब्‍दों में कहें तो वनडे में शमी को भारतीय टीम में चयन का दावेदार नहीं माना जाता था लेकिन पिछले एक समय में स्थिति काफी बदली है. शमी अब काफी बदले हुए गेंदबाज नजर आ रहे हैं. पिछले करीब डेढ़ साल में उन्‍होंने न केवल टेस्‍ट क्रिकेट बल्कि वनडे क्रिकेट में भी खुद को टीम इंडिया का महत्‍वपूर्ण तेज गेंदबाज साबित किया है. शमी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और यही कारण है कि वनडे क्रिकेट में वे अपने प्रदर्शन को उच्‍च स्‍तर पर पहुंचाने में सफल रहे हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ, उसी के मैदानों पर आयोजित वनडे सीरीज में शमी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया. कप्‍तान विराट कोहली को जब भी विकेट की जरूरत हुई, उन्‍होंने गेंद शमी को थमाई. शमी ने भी अपने कप्‍तान को निराश नहीं किया. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतर्गत शनिवार को हैदराबाद में हुए मैच में भी शमी ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए. उनके प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि इंग्‍लैंड में होने वाले वर्ल्‍डकप 2019 में शमी भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. नेहरा ने कहा कि शमी इस समय जिस फॉर्म में हैं,

उसे देखते हुए वे वर्ल्‍डकप 2019 में भारतीय टीम के लिए ‘असेट’ साबित हो सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि शमी इस समय जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए वे विराट कोहली के लिए प्रमुख गेंदबाज साबित हो सकते हैं.नेहरा के हवाले से कहा, ‘शमी बेहद प्रभावी साबित हो रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद से गेंद के साथ उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उन्‍होंने न केवल अच्‍छी गेंदबाजी की है बल्कि लंबे स्‍पैल भी डाले है. उनकी फिटनेस इस समय शानदार है. आशीष के अनुसार, ऐसे में भारतीय टीम के लिए शमी असेट साबित हो सकते हैं. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में शमी ने अपने 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए. दूसरे टी20 मैच में नाबाद शतक जमाने वाले ग्‍लेन मैक्‍सवेल को उन्‍होंने ही आउट किया. कप्‍तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद शमी की जमकर प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा कि शमी के प्रदर्शन में विकेटों को लेकर भूख साफ दिखाई दे रही है. उन्‍होंने मैक्‍सवेल को बेहतरीन गेंद पर आउट किया. ऐसे समय जब वर्ल्‍डकप बेहद नजदीक है, भारत के लिए यह अच्‍छा संकेत है.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com