
मुंबई। क्रूज शिप ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत पर गुरुवार को मुंबई के सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन की सुनवाई कई घंटों तक चलती रही लेकिन उसे जमानत नहीं मिली। इस मामले में 20 अक्तूबर को फैसला सुनाया जाएगा।
अब पांच दिन तक आर्यन खान को तब तक जेल में ही रहना होगा। वहीं आर्यन के वकील ने दलीलें पेश करते हुए कहा कि कहा कि सौविक चक्रवर्ती के मामले में चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद सौविक को जमानत मिल गई थी लेकिन आर्यन के केस में ऐसा नहीं हो रहा।