ब्रेकिंग:

आर्थिक पैकेज की भी घोषणा करे सरकार: शिवपाल यादव

राहुल यादव, लखनऊ। शिवपाल सिंह यादव ने रोजाना कमाई कर परिवार का भरण पोषण करने वालों के लिए न्यूनतम तीन माह के लिए प्रति माह 3,000 करने और आर्थिक पैकेज की भी घोषणा करने की मांग की है।शिवपाल सिंह यादव ने फेसबुक पर रविवार को एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से उपजी विपरीत परिस्थितियों में रोजाना कमाई कर परिवार का भरण पोषण करने वाले रेहड़ी – पटरी , ठेला , खोमचा , खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों , दिहाड़ी मजदूरों , रिक्शा / ई – रिक्शा चालक , पल्लेदार सहित नाविकों , नाई , धोबी , मोची , हलवाई आदि जैसे परम्परागत कामगारों के सामने भी रोजी रोटी का भयानक संकट आ खड़ा हुआ है।ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक माह के लिए प्रदान किया जाने वाला 1,000 रुपए का भरण पोषण भत्ता अत्याधिक कम है । इसे न्यूनतम तीन माह के लिए प्रति माह 3,000 किया जाए । इसी क्रम में निर्मम कोरोना काल में घर वापस लौटने वाले लाखों प्रवासी मजदूर , सब्जी , फल व दुग्ध उत्पादक , मुर्गीपालक , मत्स्य पालक व लघु पशुपालक और अन्नदाता भी भयानक आर्थिक चुनौतियों से लड़ रहे हैं । आपदा से छोटे व मध्यम व्यवसायी बुरी तरह से प्रभावित हैं । मेरा यह भी आग्रह है कि राज्य व केंद्र सरकार इनकी परेशानियों को ध्यान में रखकर एक समावेशी और लोककल्याणकारी आर्थिक पैकेजकीभी घोषणा करे । 

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com