ब्रेकिंग:

आरसीबी ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को उमेश यादव की गेंदबाजी और डिविलियर्स के बनाए 57 रन की बदौलत 4 विकेट से हराया

बेंगलुरू: एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक (57 रन, 40 गेंद, दो चौके और चार छक्‍के) तथा क्विंटन डिकॉक के 45 रन (34 गेंद, सात चौके, एक छक्‍का) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आज यहां आईपीएल 2018 के रोमांचक मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया. एबी और डिकॉक की बेहतरीन पारियों की बदौलत आरसीबी ने जीत के लिए जरूरी 156 रन 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर बना लिए. विजयी शॉट वाशिंगटन सुंदर ने मोहित शर्मा की गेंद पर चौके के रूप में लगाया. सुंदर 9 और क्रिस वोक्‍स 1 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 155 रन बनाकर आउट हो गई. आरसीबी के उमेश यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. जवाब में आरसीबी ने छह विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.विराट कोहली की आरसीबी की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है. इससे पहले उसे अपने पहले मैच में कोलकाता नाइराइडर्स से हार का सामना करना पड़ा आरसीबी की पारी की शुरुआत क्विंटन डिकॉक और ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने की. पंजाब का पहला ओवर अक्षर पटेल ने फेंका. ओवर की दूसरी ही गेंद पर मैक्‍कुलम (0)  मुजीब के हाथों कैच आउट हो गए. नए बल्‍लेबाज कोहली ने आते साथ ही चौका लगाया. ओवर में 10 रन बने.कप्‍तान अश्विन की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर में भी कोहली और डिकॉक ने एक-एक चौका जड़ा. ओवर में 9 रन बने.पारी के पांचवें ओवर में मुजीब उर रहमान ने आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली (21 रन, 16 गेंद, चार चौके) को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की.पांच ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर दो विकेट खोकर 33 रन था. आठवें ओवर में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा बॉलिंग के लिए आए. इस ओवर में  डिविलियर्स ने एक छक्‍का और दो चौके लगाए. आरसीबी के लिए अच्‍छी बात यह थी कि दो विकेट गिरने के बावजूद उसका रन औसत पंजाब के आसपास बना हुआ था. पारी का 9वां ओवर अक्षर पटेल ने फेंका, जिसमें केवल तीन रन बने.पारी के 10वें ओवर में डिकॉक ने अश्विन को छक्‍का और फिर चौका जमाया. इस ओवर में 12 रन बने. 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर दो विकेट खोकर 79 रन था.

11वां ओवर अक्षर पटेल ने फेंका, इसमें डिकॉक का ऊंचा शॉट पंजाब के तीन फील्‍डरों के बीच में गिरा और कैच का मौका हाथ से जाता रहा.पारी के 12वें ओवर में अश्विन ने दो विकेट लेते हुए मैच में पंजाब के लिए उम्‍मीदें जगा दीं. उन्‍होंने पहले सेट हो चुके डिकॉक (45 रन, 34 गेंद, सात चौके और एक छक्‍का) को बोल्‍ड किया और फिर अगली ही गेंद पर नए बल्‍लेबाज सरफराज (0) को करुण नायर से कैच करा दिया. अश्विन ने लेग ब्रेक पर यह विकेट लिया. इस ओवर में केवल एक रन बना.आरसीबी के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए.आरसीबी के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए. आखिरी 6 ओवर में टीम को जीत के लिए 56 रन बनाने थे. पारी का 15वां ओवर मोहित शर्मा ने फेंका जिसमें 9 रन बने. आखिरी के चार ओवर में आरसीबी को 41 रन की दरकार थी. 17वें ओवर में मुजीब गेंदबाजी के लिए आए. मंदीप ने इस ओवर में चौका और आखिरी दो गेंद पर डिविलियर्स ने छक्‍के लगाए. ओवर में 19 रन बने. 18वें ओवर में डिविलियर्स ने मोहित शर्मा को छक्‍का जड़कर आरसीबी को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. इस ओवर में 12 रन बने. मैच में रोमांचक मोड़ उस समय आया जब एंड्रयू टाय ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर डिविलियर्स को पेवेलियन लौटा दिया. इसी ओवर में आरसीबी को मंदीप सिंह (22 रन, 19 गेंद, एक चौका) का विकेट भी गंवाना पड़ा. आखिरी ओवर में आरसीबी को महज पांच रन की जरूरत थी. वाशिंगटन सुंदर ने मोहित शर्मा की गेंद पर दो चौके लगाते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. पंजाब के अश्विन ने दो विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल, मुजीब और एंड्रयू टाय को एक-एक विकेट मिला.

विकेट पतन: 1-1 (मैक्‍कुलम, 0.2), 33-2 (कोहली, 4.5),87-3 (डिकॉक, 11.2), 87-4 (सरफराज, 11.3),146-5 (डिविलियर्स, 18.1), 150-6 (मंदीप, 18.4)

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com