आज भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की घोषणाओं का पॉजिटिव असर शेयर बाजार पर नजर आया। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 460.37 अंक यानी 0.94 फीसदी चढ़कर 49661.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.55 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14819.05 के स्तर पर बंद हुआ।
कल हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 42.07 अंक यानी 0.09 फीसदी की छलांग लगाकर 49,201.39 के पार बंद हुआ।
वहीं, एनएसई का निफ्टी 45.70 अंक यानी 0.31 फीसदी चढ़कर 14,683.50 के लेवल पर बंद हुआ। कल सुबह एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ गया था लेकिन शाम तक शेयर बाजार में उतनी तेजी बरकरार नहीं रख पाया।