लखनऊ। अधिशासी अभियंता, अनुरक्षण खंड-2, सिविल, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग में कुल 9 कमरे हैं, जिसमे सभी कमरों का सरकारी कार्यों के लिए प्रयोग होता है,अधिशासी अभियंता, विद्युत् अनुरक्षण, खंड-1, लखनऊ द्वारा नूतन को दी गयी सूचना के अनुसार इस सरकारी आवास पर 110 टन क्षमता का 01 एसी प्लांट स्थापित है तथा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 04 टन का 01 कैसेट एसी एवं 1.5 टन के 3 स्प्लिट एसी लगे हैं,राज भवन द्वारा नूतन को दी गयी समान सूचना के अनुसार राज भवन के शासकीय भवन में कुल 24 कमरे हैं. इनमे 10 अतिथि कक्ष तथा 14 कार्यालय कक्ष हैं. इसके अतिरिक्त मुख्य भवन एनेक्सी में प्रथम तल पर एक सचिव आवास है. साथ ही राज्यपाल तथा उनके परिवार के निजी प्रयोग के लिए 04 कमरे हैं, इस सूचना के अनुसार इन कमरों तथा सभागार में कुल 106 एसी लगे हैं। जिसमे सभी कमरों का सरकारी कार्यों के लिए प्रयोग होता है,अधिशासी अभियंता, विद्युत् अनुरक्षण, खंड-1, लखनऊ द्वारा नूतन को दी गयी सूचना के अनुसार इस सरकारी आवास पर 110 टन क्षमता का 01 एसी प्लांट स्थापित है तथा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 04 टन का 01 कैसेट एसी एवं 1.5 टन के 3 स्प्लिट एसी लगे हैं।
आरटीआईः सीएम आवास में 9 कमरे, 110 टन का एसी प्लांट
Loading...