ब्रेकिंग:

आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 6 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए

गांधीनगर : निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 6 मतदान केंद्रों पर पर फिर से चुनाव के आदेश दिए हैं. इन मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार रात दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मौजूद डेटा हटवा दिया . निर्वाचन आयोग ने वोटर-व्हरइफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपेट) के माध्यम से 10 वोटिंग केंद्रों पर वोट गणना के आदेश दिए. यहां पीठसीन अधिकारी इन ईवीएम मशीनों पर किए गए अभ्यास (मॉक ड्रिल) के परिणाम हटाना  भूल गए थे।गुजरात का मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.बी. सवेन ने वाडगाम विधानसभा क्षेत्र की छानियां -1 और छानियां -2, विरमगाम विधान सभा के बूथ नंबर 27, दस्करोई वि धानसभा के नवा नारोदा मतदान केंद्र, सावली क्षेत्र के नहारा -1 और सकरदा -7 में दोबारा  चुनाव कराए जाने के  आदेश दिए . दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने वड़गाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है.

चुनाव आयोग ने विसनगर के रालीस-3, बिकारजी के पेल्लुड़ा -1 और कटोसन -3, मोदासा के जमात, वेजलपुर का वेजलपुर -58, वाटवा के वस्त्र -55, जामलपुर-खादिया का खादिया -16, सावली का पिलोल -2 और सनकड़ा विधान सभा क्षेत्र के गोजपुर और सोंगेर मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी द्वारा वोटगणना के आदेश दिए .निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि कहा है कि आयोग के निर्देशानुसार वीवीपीएटी के माध्यम से मतगणना होगी  .

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com