
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा नेताओं के दलबदल शुरू हो गए हैं।
बीते दो दिनों से जहां बीजेपी से 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ी वहीं अब खबरें आ रही हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने सरकार की ओर से मिले आवास और सिक्योरिटी को वापस कर दिया है।
बता दें, धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज धर्म सिंह सैनी भी बीजेपी छोड़ सकते हैं।