मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म अगले महिने 10 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। बता दें, फैंस के इंतजार के बाद आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। बता दें, ट्रेलर लॉन्च से पहले आयुष्मान और वाणी ने ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का एक नया पोस्टर भी शेयर किया था।
‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को अभिषेक कपूर ने निर्देशित किया है। टी-सीरीज़ और गाय इन द स्काई पिक्चर्स ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ये एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है और इस फिल्म के जरिए पहली बार आयुष्मान और वाणी की जोड़ी बनाई गई है।